भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को खरीक और नारायणपुर प्रखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड में सरकारी कार्यों की प्रगति एवं कार्यालय की व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण के समय नवगछिया के एसडीएम और डीआरडीए के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने कार्यालय में उपस्थित कर्मियों की उपस्थिति देखी। अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची बनाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कहा कि सभी कर्मी समय से कार्यालय में उपस्थित रहें और जनहित के कार्यों में कोई कोताही न बरतें। कार्यालय में संधारित विभिन्न योजनाओं से संबंधित फाइलों की भी समीक्षा की गई तथा कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। जहां भी त्रुटियां या विलंब पाया गया, वहां सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। कार्यसंस्कृति ...