लखनऊ, नवम्बर 19 -- गांधी भवन में विद्युत पेंशनर्स परिषद का वार्षिक अधिवेशन 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके रिटायर कर्मियों का सम्मान लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष गोयल ने कहा कि बिजली मीटर सभी कर्मचारियों के घरों में अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। उन्होंने कुछ तत्वों द्वारा कर्मचारियों को भ्रमित करने की कोशिशों की निंदा की और कहा कि ये प्रयास निराधार हैं। उन्होंने दोहराया कि वर्तमान में सभी सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बिजली की आपूर्ति फ्लैट रेट पर मिल रही है, लेकिन पारदर्शी और सटीक बिजली खपत सुनिश्चित करने के लिए मीटर लगाना आवश्यक है। वह बुधवार को कैसरबाग स्थित गांधी भवन में विद्युत पेंशनर्स परिषद के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। चेयरमैन ने कर्मचारियों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्या...