हरिद्वार, जून 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि में कोड ऑफ कंडक्ट विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मेजर रीति उपाध्याय ने कहा कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को अपने कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करना चाहिए। जो नियम को भंग करने की कोशिश करेगा अथवा नियमों को तोड़ मरोड़कर उसके अनुसार कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्यवाही की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस कार्य के लिए जो प्रक्रिया निर्मित की है, उसी प्रक्रिया एवं नियम के अनुसार उसे करना चाहिए। गोपनीय पत्रावली को नैतिकता के साथ गोपनीय बनाए रखना सभी कर्मचारियों का कर्तव्य है। सहानुभूति एवं कर्तव्यनिष्ठा के पालन में नियमों को ध्यान में रखना आवश्यक है। नैतिकता के साथ अपने अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए। अपने पद का दुरुपयोग एवं पक्षपात करना नियमों के विरुद्ध है।

हिंदी...