नई दिल्ली, जून 19 -- राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह गुरुवार को तब हल्का-फुल्का और हंसी-ठिठोली से भर गया जब राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर एक किस्से के माध्यम से व्यंग्य किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से छात्राएं और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, आने वाले समय में सभी ऑफिसों में महिलाओं की संख्या अधिक हो जाएगी। फिर मुस्कराते हुए बोले-"तो हमारा क्या होगा?" राज्यपाल कोटा के कृषि विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिग्री और पदक मिलने पर बधाई देते हुए कहा, "यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि कुल 343 डिग्रीधारकों में से 140 छात्राएं हैं और 14 स्वर्ण पदकों में से 9 पर बेटियों ने कब्जा जमाया है। यहां तक कि कुलाधिपति और कुलगुरु पदक भी ...