कुशीनगर, नवम्बर 17 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे महा विशेष अभियान के तहत रविवार को संबंधित तहसील के एसडीएम बूथों का निरीक्षण कर गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की प्रगति का जायजा लिया। अभियान का उद्देश्य निर्वाचन संबंधी प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन को समयबद्ध और त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण करना है। एसडीएम खड्डा, कसया, कप्तानगंज व नायब तहसीलदार हाटा ने अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों का भौतिक सत्यापन किया। इसी क्रम में एसडीएम खड्डा ने दिघवा बुजुर्ग के बूथ संख्या 296 और 297 का निरीक्षण कर एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान बूथों पर मौजूद बीएलओ को निर्देशित किया गया कि गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन समयसीमा के भीतर व शत-प्रतिशत शुद्धता के साथ किया जाये। उप जिलाधिकारियों ने घर-घर जाकर स...