मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बीडीओ रक्षिता सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान पांच से 31 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों एवं पंचायत सहायकों को जरूरी टिप्स देकर जागरूक किया गया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि गांवों में सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई करने के साथ ही साथ जहां पानी जमा रहा हो, वहा दवा का छिड़काव कराया जाय। उथले हुए हैंडपंपों को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया। बीडीओ ने संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सब को मिलजुल कर काम करने का आह्वान किया। साथ ही अभियान में लापरवाही न बरतने की सलाह दी। स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अनुज कुमार वर्मा ने संचारी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देक...