जहानाबाद, जुलाई 14 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के स्थानीय जनसुराज पार्टी के कार्यालय में सोमवार को पार्टी के पदाधिकारी की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि जनसुराज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कुमार शांतनु उपस्थित हुए। उन्होंने जन स्वराज के युवा साथियों को आह्वान किया कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में जी जान से लग जाएं एवं बूथ कमेटी का निर्माण करें। युवा ही बिहार एवं देश का भविष्य तय करता है। साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारी से आह्वान किया कि सभी एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करें। जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर जनसुराज पार्टी की विजय हो इसके लिए रणनीति बनाई गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, महिला अध्यक्ष नाजवीन परवीन, जिला महासचिव रामबाबू पासवान, मोहम्मद मुन्ना हुसैन आदि मौजूद थे।

हिंद...