कोडरमा, जुलाई 15 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सोमवार को समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त रवि जैन ने की, वहीं सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, सीएचओ, एएनएम, जीएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में उप विकास आयुक्त ने उप स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और नियमित टीकाकरण में सुधार हो। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी उप स्व...