बांका, जून 22 -- बांका। एक संवाददाता शनिवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय के मिनी सभागार में विद्युत विभाग से संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई, जिसमें विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांका एवं अमरपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं सहायक विद्युत अभियंता एवं कनिय अभियंता उपस्थित हुए बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले में स्थापित विद्युत के पूर्ण इनफ्रास्ट्रक्चर का अवलोकन किया गया जिसमें की 400 / 132 के भी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 132 / 33 केवी ग्रीडd सबस्टेशन बांका एवं कटोरिया के साथ-साथ जिले में उपलब्ध 18 शक्ति उप केंद्र के बारे में विस्तृत जानकार ली गई एवं समीक्षा की गई। बांका जिले में राजस्व संग्रहण के बारे में जिला पदाधिकारी के द्वारा जानकारी ली गई एवं अच्छे कार्य करने हेतु सराहा गया एवं स्मार्ट मी...