पटना, नवम्बर 21 -- राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में युवाओं के कौशल विकास के लिए केंद्र बनेगा। इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने शिक्षा विभाग से सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जगह उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। श्रम संसाधन विभाग के सचिव एवं बिहार कौशल विकास मिशन के सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दीपक आनंद ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। विभाग ने कहा है कि कौशल विकास से संबंधित गतिविधियों के संचालन के लिए स्थान की आवश्यकता है। पत्र में कहा गया है कि बिहार कौशल विकास मिशन राज्य के युवाओं को रोजगारोन्मुखी एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वर्षों से विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है। साइकोमेट्रिक असेसमेंट, करियर काउंसिलिंग और इंडस्ट्री डिमांड ड्रिवन ट्रेनिंग जैसी गतिविधियां युवाओं की योग्यता और र...