लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अब सभी इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों को तीन-तीन साल के लिए संबद्धता दी जाएगी। अभी हर साल सबंद्धता लेनी पड़ती है, जिससे कॉलेजों को तरह-तरह की कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार समय पर प्रक्रिया पूरी न होने पर संबद्धता पर तलवार भी लटक जाती है। मगर अब ऐसा नहीं होगा और पूरी प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। हर साल संबद्धता के लिए कॉलेजों को विश्वविद्यालय व प्राविधिक शिक्षा विभाग का दरवाजा खटखटाना न पड़े इसके लिए यह पहल की जा रही है। अपर मुख्य सचिव, प्राविधिक शिक्षा नरेन्द्र भूषण ने बताया कि अब सभी इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों को तीन-तीन साल के लिए संबद्धता दी जाएगी। ऑल इंडिया कॉउंसिलिंग फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के मानक पूरे न करने वाले कॉलेजों पर सख्ती भी ...