मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। किसान मजदूर संगठन के युवा जिलाध्यक्ष बिल्लू राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों व किसानों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमन्त्री, केन्द्रीय कृषि मन्त्री, मुख्यमन्त्री, कृषि मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार व चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन अधिनस्थ अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि एसओसी चकबन्दी द्वारा नक्शा-23 निरस्त कर नया नक्शा-23 तभी जारी किए जाने का आश्वासन दिया गया था, परन्तु अभी तक उनके द्वारा कोई कार्यवाही अभी तक नही की गई है। दूधली के समस्त किसान कलेक्ट्रेट प्रांगण में धरने पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सभी आपत्तियों को दूर करते हुए चकबन्दी विभाग जारी करने हेतु आदेशित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...