घाटशिला, फरवरी 15 -- घाटशिला। झारखंड आंदोलनकारी चयन आयोग के अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो एक दिवसीय दौरा पर शुक्रवार को घाटशिला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घाटशिला के आंदोलनकारी रामदास हांसदा एवं कंचन कर से मुलाकात कर सरकार के क्रिया-कलापों से अवगत कराया। मौके पर भुवनेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड सरकार आंदोलनकारी को सम्मान देने के लिए हर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड सरकार 55 सौ आंदोलनकारियों को पेंशन देकर सम्मान दे रही है। आंदोलनकारी चिह्नित आयोग द्वारा राज्य के 44 हजार वैसे आंदोलनकारी जो जेल नहीं गये थे, लेकिन झारखंड के आंदोलन में किसी न किसी प्रकार से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्हें चिह्नित किया है। आने वाले समय में सरकार के द्वारा उन्हें भी सम्मान देने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देर से ही सही सरकार द्वारा अब...