चक्रधरपुर, फरवरी 19 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को समर अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती बिंदु, जिला समर अभियान के प्रतिनिधि आलोक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी नोडल सेविका तथा मास्टर ट्रेनर सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी करा लें। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एमटीसी में वेड ऑक्यूपेंसी शत प्रतिशत कराएं। साथ ही सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे अपना डाटा इंट्री अविलंब शत प्रतिशत कराएंगे। बैठक में धात्री एवं गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। पोषाह...