खगडि़या, अगस्त 1 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमित रूप से डाटा इंट्री हो। इसकी नियमित रूप से जांच करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। यह बातें डीएम नवीन कुमार ने बाल विकास परियोजना के समीक्षा के दौरान गुरुवार को कही। इस दौरान डीएम ने मुख्य रूप से पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन के उपयोग, लाभार्थियों की फीडिंग स्थिति, तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर की जा रही फील्ड प्रविष्टियों की स्थिति पर जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि पोषण ट्रैकर जैसे तकनीकी माध्यमों के जरिये वास्तविक समय में लाभार्थियों विशेषकर बच्चों, किशोरी बालिकाओं और गर्भवती/धात्री महिलाओं की निगरानी को और प्रभावी बनाया जाना आवश्यक है। कहा कि केन्द्रों पर किसी भी दशा में शून्य फीडिंग स्वीकार नहीं की जाएगी। वहीं कुपोषित बच्चों की शीघ्र पह...