गोपालगंज, नवम्बर 5 -- - आपात स्थिति में तुरंत उपचार की मिलेगी सुविधा - आशा दीदी वोट दिलवाकर बढ़ाएंगी प्रतिशत गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मतदान के दिन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी अस्पताल अलर्ट मोड में काम करेंगे ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। सीएस डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल और सदर अस्पताल मतदान के पूरे दिन खुले रहेंगे। चिकित्सा कर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, ताकि किसी भी मतदान केंद्र से आने वाली आपात स्थिति में तुरंत उपचार की सुविधा मिल सके। सीएस ने बताया कि जिले में कुल 38 एंबुलेंस को 24 घंटे सातों दिन सेवाओं के लिए तैयार रखा गया है। ये एंबुलेंस मतदान के दौरान किसी भी तरह ...