किशनगंज, जून 27 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। डेंगू को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग अलर्ट के बाद जिले में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंस से दिए गए निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ .राजकुमार चौधरी ने बताया कि बरसात के इस मौसम में डेंगू को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। किसी व्यक्ति में रोग संबंधी किसी तरह का लक्षण मिलने पर समुचित इलाज का तत्काल इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख चिकित्सा संस्थानों व संवदेनशील जगहों पर डेंगू रोधी उपायों के तहत फोगिंग का आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने कहा है कि ज़िले में डेंगू कि रोकथाम को लेकर जिला स्तर पर आवश्यक रूप से कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 मे...