पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन महानंदा सभागार समाहरणालय में आयोजित किया गया। इस बैठक में सिविल सर्जन सहित सभी पीएचसी प्रभारी तथा चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया गया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी सरकारी अस्पतालों में आम जनमानस के लिए समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विभागीय निर्देशानुसार अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाएं सुलभ हो। इसे सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...