भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैंडिस मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में श्रम संसाधन विभाग सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इसके पूर्व उन्होंने परेड की सलामी ली और एसएसपी हृदय कांत के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन भी किया। उन्होंने जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा, स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद विकास की अनवरत यात्रा में भागलपुर अपनी कर्मठता एवं जागरूक जनसहयोग से गतिमान है। जिला शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है। मंत्री ने सरकार की लाभकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे लाखों लोगों को लाभ मिला है। जिला में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत व...