गढ़वा, अक्टूबर 12 -- कांडी, प्रतिनिधि। राज्य गठन के 25 साल बाद भी सरकार जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त नहीं कर पाई है। नतीजतन प्रखंड की बड़ी आबादी अभी भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ से वंचित है। अगर जमीन स्तर पर तैयार किए गए स्वास्थ्य केंद्रों को कारगर बनाया जाए तो प्रखंड के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगभग एक दर्जन अस्पताल भवन सरकार की ओर से बनाए तो गए लेकिन उसे व्यवस्थित कर चालू नहीं किया जा सका। ऐसा प्रतीत होता है कि सिर्फ ठीकेदारी की नीयत से ही उक्त भवनों को बनवाया। प्रखंड में बहुत से ऐसे भी अस्पताल हैं जिनका ताला भी नहीं खुलता। शिवपुर में अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर लगभग एक वर्ष से करोड़ों रुपये की लागत से 30 बेड का अस्पताल बन कर तैयार है लेकिन अभी तक उक्...