रांची, अक्टूबर 3 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में अवैध खनन और खनिज पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आर. रॉनिटा ने की। इस दौरान अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति तय की गई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी अवैध खनन स्थलों को शीघ्र चिन्हित किया जाए। टास्क फोर्स की टीमें आपसी समन्वय बनाकर लगातार निगरानी रखें और जहां कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले, वहां तुरंत छापामारी अभियान चलाया जाए। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए कि सीओ और थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन से जिले को आर्थिक हा...