कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य के तहत राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, कोडरमा में एक अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, उदय कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि "हम सभी का एकमात्र उद्देश्य छात्रों का उज्जवल भविष्य बनाना है, और इसके लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा।" विद्यालय के शिक्षक सर्बेश जैन ने भी अभिभावकों से अपील की कि छात्रों की उपस्थिती विद्यालय में सौ प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "यदि छात्र विद्यालय नहीं आएंगे तो शिक्षक अपने कार्य को कैसे सही तरीके से कर सकेंगे। इसलिए यह अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। कार्यक्रम के ...