कोडरमा, अक्टूबर 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि अधिकारी समय पर कार्यालय उपस्थित रहें और अपने कर्तव्यों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पालन करें। खनन विभाग को अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने अवैध शराब बिक्री और नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके अलावा कल्याण विभाग को वन पट्टा हेतु आवश्यक रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने, राजस्व विभाग को लंबित म्यूटेशन मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने और सभी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुँचाने के निर्देश भी दिए गए। बैठ...