मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नियुक्त सभी सहायक प्राध्यापकों के अनुभव और दिव्यांगता प्रमाणपत्रों की जांच होगी। जांच के लिए विश्वविद्यालयों की ओर से जारी हुए अनुभव व दिव्यांगता प्रमाणपत्र की सूची तैयार की जा रही है। आयोग के सदस्य डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालयों की ओर से जारी अनुभव प्रमाणपत्र और सत्यापित किए गए दिव्यांगता प्रमाणपत्र की सूची संबंधित विवि को भेजी जाएगी। विश्वविद्यालयों में गठित कमेटी प्रमाणपत्रों की जांच कर आयोग को रिपोर्ट भेजेगी। बीआरएबीयू में अनुभव और दिव्यांगता प्रमाणपत्रों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी का कहना है कि विवि सेवा आयोग से ब्योरा आने के बाद जांच शुरू होगी। जारी किए गए हैं सैकड़ों अनुभव प्रमाणपत्र बीआरएबीयू से स...