भागलपुर, मई 23 -- बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अमित कुमार पुष्पक, सरकार के उप सचिव ने कुलसचिव, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर को पत्र देकर मुरारका महाविद्यालय, सुलतानगंज, भागलपुर को कला एवं वाणिज्य संकाय में प्रतिष्ठा स्तर के विषयों में पढ़ाई प्रारंभ करने के संबंध में पत्र निर्गत किया है। मुरारका कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि मुरारका महाविद्यालय को कला संकाय के समाजशास्त्र एवं वाणिज्य संकाय के सभी अनिवार्य विषयों में पढ़ाई प्रारंभ करने को अनुमति प्रदान किए जाने संबंधी प्रस्ताव विभाग में उपलब्ध कराया गया है। जिस पर अनुमति प्रदान किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...