जहानाबाद, मई 10 -- 15वीं वित्त आयोग, षष्ठम राज्य वित्त आयोग एवं पंचम राज्य वित्त आयोग से कराए जाएंगे विकास कार्य अरवल, निज संवाददाता जिला परिषद अध्यक्ष संध्या कुमारी की अध्यक्षता में समहणालय के सभा कक्ष में संबंध में की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए बैठक में मुख्य रूप से विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस मौके पर सभी अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने और अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अभी निर्देश दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से 15वीं वित्त आयोग मद् अंतर्गत प्राप्त आवंटन के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए जिला अभियंता एवं कनीय अभियंता को प्राक्कलन तैयार कर जिला परिषद् ने उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव, षष्ठम राज्य वित्त आयोग मद अंतर्गत वित्...