रिषिकेष, मई 18 -- उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को संचालक मंडल की बैठक हुई। इस दौरान सभी अंशधारकों को नौ प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गई। रविवार को यात्रा बस अड्डा स्थित एक होटल में उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा आयोजित हुई। अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ला ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैंक के अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने बैंक के 25 वर्ष पूर्ण होने पर संचालक मंडल और कर्मचारियों, उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं दीं। सचिव राणा ने कहा बैंक का व्यवसाय 158 करोड़ है जबकि सकल लाभ 155 लाख और शुद्ध लाभ 108 लाख रुपये है। बैंक का सकल एनपीए 2.13 प्रतिशत है। बैंक का नेट एनपीए 11 प्रतिशत, कैपिटल रिस्क ऐसेट रेशियों 14.15 प्रतिशत है। सचिव ने आमसभा में बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए 1067 लाख का बजट रखा गया है, ज...