दुमका, फरवरी 25 -- दुमका। अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार ने सभी अंचल अधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में राजस्व शिविर आयोजन करने के संबंध में निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कि 24 फरवरी से 3 मार्च तक विशेष राजस्व शिविर का आयोजन अपने-अपने अंचलों में करना सुनिश्चित करेंगे। इस शिविर में खतियानी रैयतों के वंशजों की पहचान करते हुए ऑनलाईन म्युटेशन हेतु आवेदन अपलोड करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। आवेदन के साथ (i) आपसी पारिवारिक बँटवारा का Notary Public द्वारा निर्गत शपथ पत्र (ii) माननीय न्यायालय द्वारा Partition Suit में पारित आदेश की प्रति (यदि लागू हो तो) (iii) निबंधित बँटवारा के दस्तावेज की प्रति (यदि लागू हो तो) एवं संबंधित राजस्व ग्रामसमा प्रधान/मुखिया द्वारा सत्यापित प्रतिवेदन संलग्न किया जाना है। सभी अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व उपनिर...