कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आम जनता को राजस्व संबंधी सेवाएं समयबद्ध व पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी अंचलों में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु विशेष कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस बाबत उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 30 दिनों से अधिक समय से लंबित आपत्ति-रहित मामलों का निष्पादन संबंधित अंचल अधिकारी दोनों पक्षों की विधिवत सुनवाई व दस्तावेज सत्यापन के बाद करें। उन्होंने यह भी कहा कि कैंप शुरू होने से पूर्व ऐसे मामलों की पहचान कर ली जाए, जिनमें शुद्धिपत्र अब तक निर्गत नहीं हुआ है, ताकि कैंप के दौरान संबंधित रैयतों को यह उपलब्ध कराया जा सके। रैयतों की सुविधा हेतु कैंप में लगान रसीद...