कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा जिले में दाखिल-खारिज से जुड़े लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय विशेष राजस्व कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप जिले के सभी अंचल मुख्यालयों में 19 जून से 21 जून 2025 तक आयोजित होगा। यह जानकारी उपायुक्त ऋतुराज ने दी। उपायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के अवलोकन के दौरान यह सामने आया कि जिले के विभिन्न अंचलों में 30 दिन से अधिक समय से कई दाखिल-खारिज मामले लंबित हैं, जो न केवल जनहित के प्रतिकूल है, बल्कि सेवा गारंटी अधिनियम 2005 का भी उल्लंघन है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी अंचल अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। विशेष राजस्व कैंप के दौरान दाखिल-खारिज, निबंधन, भूमि सुधार तथा राजस्व से संबंधित अन्य लंबित मामलों की सुनवाई की जाएगी। अंचल ...