लखनऊ, जुलाई 16 -- पेंशन बढ़ोत्तरी के लिए चार व पांच अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन को लेकर ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने पेंशनरों को संगठित करने का अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत बुधवार को पेंशनरों ने आवश्यक वस्तु निगम मुख्यालय पर एक सभा की। इसमें संघर्ष समिति ने सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए प्रति माह की मांग पूरी करने में टालमटोल किए जाने की आलोचना की। सभा में स्टेफको सेवानिवृत समिति के अध्यक्ष राजशेखर नागर, उपाध्यक्ष मोहम्मद हबीब खान ,महामंत्री राजीव भटनागर, उमाकांत सिंह, पीके श्रीवास्तव, दिलीप पांडेय आदि ने भी विचार रखें। अभियान के तहत संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने राजकीय निर्माण निगम के विभूति खंड, गोमती नगर स्थित कार्यालय में भी बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...