मुरादाबाद, फरवरी 16 -- ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के मांग सप्ताह के तहत रविवार को स्थानीय इकाई के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्र के मजदूरों के साथ रेलवे स्टेशन से आंबेडकर पार्क तक जुलूस निकाला। मजदूर विरोधी श्रम कोड रद करके, ठेका-आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने, ठेका प्रथा बंद करने, समान काम का समान वेतन और पीतल फैक्ट्रियों में श्रम कानूनों के कड़ाई से पालन कराने की मांग के नारे लगाए। सभा में ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के प्रदेश अध्यक्ष का विजयपाल सिंह ने कहा कि सरकार खुलेआम पूंजीपति पर के हित में श्रम कानून में एकतरफा बदलाव कर रही है, जिस कारण लंबे संघर्षों के द्वारा श्रमिकों के अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है। कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी यह माना है कि नियमित प्रकृति के काम पर नियमित रोजगार दिया जाना ...