मुजफ्फरपुर, मई 18 -- औराई। चैनपुर महेशवारा में कांग्रेस की ओर से दीनबंधु क्रांतिकारी के नेतृत्व में औराई जगाओ यात्रा की 19वीं सभा की गई। इसमें विस्थापित परिवारों की समस्याओं पर चर्चा की गई। दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि महेशवारा पंचायत के चैनपुर में 500 से अधिक विस्थापित परिवार बांध पर जिंदगी काट रहे हैं। एक हजार से अधिक विस्थापित परिवारों को बागमती बांध परियोजना द्वारा बसाया जाना था, लेकिन 18 साल से बांध किनारे तिरपाल टांग कर रह रहे हैं। इस मौके पर हंसलाल चौधरी, रामदयाल राय, उपेंद्र राय, फूलमती देवी, नीरज कुमार, आकाश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...