बेगुसराय, अक्टूबर 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। उलाव हवाई अड्डे मैदान में महिलाओं की भीड़ अधिक थी। पीएम के आगमन के पहले पूरा पंडाल महिलाओं से भर चुका था। हालांकि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तब पुरुषों की भी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि उन्हें बैठने के लिए कुर्सी उपलब्ध नहीं हो सका। कुछ देर में ही पूरा मैदान खचाखच भर गया। मंच पर मौजूद नेता लोगों की भारी भीड़ से उत्साहित दिख रहे थे। महिला सशक्तीकरण की चर्चा जब मोदी कर रहे थे तो महिलाएं खासी उत्साहित दिख रही थी। सभा में पहुंची कई महिलाओं ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तीकरण के लिए कई काम किये जा रहे हैं। महिला रोजगार गारंटी के तहत प्रथम किस्त में दस हजार रुपए दिये गये हैं। इससे उन्हें रोजगार करने में मदद मिलेगी। महिलाओं को सभास्थल तक लाने के लिए संगठन की ओर से वाहन...