समस्तीपुर, फरवरी 26 -- रोसड़ा। बिहार राज्य किसान सभा का एक दिवसीय अंचल सम्मेलन सोनुपुर उत्तर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार साह ने की तथा रामचन्द्र मिश्र के द्वारा झंडोतोलन व रामबाबू यादव के द्वारा संचालन किया गया। अपने उदघाटन भाषण में भाकपा जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने किसान सभा ने इतिहास पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने 20 मार्च 2025 को डीएम के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की । सम्मेलन सत्र में कृषि को मनरेगा से जोड़ने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके अलावे सभी वृद्धजनों को तीन हजार रुपये पेंशन दिए जाने, दाखिल खारिज में अंचल कार्यालय द्वारा किये जा रहे परेशानी के विरोध में अंचल कार्यालय का घेराव करने का भी निर्णय लिया गया। यूरिया एवं अन्य खादों की किल्लत एवं दुकानदारों के ...