सिद्धार्थ, सितम्बर 22 -- उस्का बाजार। उस्का बाजार थाना क्षेत्र के कटकी गांव में चल रही धार्मिक सभा में धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। पुलिस के जांच कर कार्रवाई के आश्वासन पर बजरंग दल कार्यकर्ता व अन्य लोग वापस चले गए। कटकी गांव में प्रत्येक रविवार को कुछ लोग अपनी धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रार्थना कर रहे थे। इसकी जानकारी जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा हंगामा करने लगे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के कुछ लोगों को साथ ले आई। प्रभारी एसओ जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया। किसी को भी कानून के विरुद्ध क...