छपरा, अक्टूबर 19 -- फ़ोटो- 16- बनियापुर में रविवार को श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व निवर्तमान विधायक केदारनाथ सिंह बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिवंगत वृजमोजन सिंह को याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि हमने पार्टी का एक सच्चा सिपाही खो दिया है। वृजमोहन सिंह एक समर्पित कार्यकर्ता थे जो हर परिस्थिति में पार्टी की मर्यादा को बरकरार रखते हुए आजीवन पार्टी हित में काम किया। उनके पदचिह्नों पर चल कर ही हम एक सच्चे कार्यकर्ता बन सकते हैं। सांसद ने कहा कि मैंने अपना एक भाई खोया है। उनकी रिक्ति हमेशा खलेगी। निवर्तमान विधायक व पार्टी के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने कहा कि मैं भाई वृजमोहन सिंह और उनके समर्थक...