कटिहार, दिसम्बर 13 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष भवन के प्रांगण में शुक्रवार को मासिक गुरु गोष्ठी की बैठक हुई। जिसमें सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। बैठक का संचालन करते हुए बीआरपी मधुकर कुमार मंडल ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कटिहार के आदेशानुसार मासिक गुरु गोष्ठी में एफएलएन का संचालन, पीबीएल एवं इको क्लब फोर मिशन, यूथ एवं इको क्लब का गठन, शिक्षा समिति, यू डाईस पोर्टल प्रोग्रेशन की स्थिति, सभी विद्यालय में मॉडल टाइम टेबल निर्धारण, कार्यरत शिक्षक-शिक्षिका का शत प्रतिशत ई शिक्षा कोष पोर्टल पर भौतिक उपस्थिति, ई शिक्षा कोष में प्रवेश समापन, यू डाइस 2025- 26 पोर्टल पर नामांकित, अपार कार्ड निर्माण कार्य, टेब पर शिक्षक छात्र छात्राओं का नियोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा होनी है। उपर्युक्त बिंदुओं पर विस्तार ...