मधुबनी, अक्टूबर 12 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर और राजनगर विधानसभा सीटों के लिए 11 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन को लेकर सभी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। झंझारपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कुमार गौरव ने बताया कि प्रत्याशियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है, जहां वे नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उसे चेक करा सकते हैं। इससे किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सकेगा। एसडीएम ने चुनाव प्रचार से संबंधित ज़रूरी परमिशन लेने की प्रक्रिया भी साफ की। उन्होंने बताया कि सभा, ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन एवं चुनाव कार्यालय के लिए 'एकल विंडो' में 48 घंटे पहले आवेदन देना होगा,जिसके बाद ही अनुमति दी जाएगी। मतदान की तैयारियों के बारे में जानकारी देते...