गढ़वा, मई 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल फरठिया में शनिवार को भारत के प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक, शिक्षाविद् सह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ के कस्तूरी रंगन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में प्राचार्य आसिस कुमार मंडल सहित सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। सभा में सभी शिक्षक और छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उसके बाद विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य व छात्रों द्वारा विशेष हवन का आयोजन किया गया। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि डॉ रंगन न केवल भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के स्तंभ थे बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान अविस...