लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। नगर पालिका के एक सभासद से विवाद के बाद शुक्रवार दोपहर सफाई कर्मचारी भड़क गए। सभासद पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर पालिका के तमाम सफाई कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए और वहां हंगामा किया। इसके बाद हड़ताल का ऐलान करते हुए सभी सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि मोहल्ला शिव कॉलोनी में कूड़ा उठाने गए एक कर्मचारी से वहां के सभासद संदीप वर्मा ने अभद्रता और मारपीट की। इस घटना के बाद नाराज सफाई कर्मचारी पहले नगर पालिका पहुंचे और उसके बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा किया। मुकदमा दर्ज न होने से नाराज सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और विलोबी हाल में धरने पर बैठ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...