आजमगढ़, सितम्बर 20 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। सरायमीर नगर पंचायत के सभासद मोहम्मद असलम के नेतृत्व में शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में मांग पत्र देकर सभी वार्डों में फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव की मांग की । सरायमीर कस्बा के वार्ड नंबर 13 के सभासद मोहम्मद असलम ने बताया कि नगर पंचायत में इस समय टायफाइड, मलेरिया और वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। जबकि नगर पंचायत में दवा आया है, लेकिन छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिससे पूरे कस्बे के लोग वायरल फीवर की चपेट में हैं। नगर पंचायत कार्यालय में कई बार प्रार्थना पत्र देकर फॉगिंग कराने और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने की मांग की गई। लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारी शिथिल बने हुए हैं। इतना ही नहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की कुर्सी हमेशा खाली रहती है। ज...