अमरोहा, नवम्बर 21 -- गजरौला, संवाददाता। नगर पालिका चेयरपर्सन पति एवं पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने एक पालिका सभासद व दो सभासद पति के खिलाफ रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर के मोहल्ला कवि नगर निवासी पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने एक सभासद व दो सभासद पति पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। कोर्ट में दाखिल किए गए प्रार्थना पत्र में हरपाल सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी राजेंद्र उर्फ उमा देवी गजरौला नगर पालिका की चेयरपर्सन हैं। एक सभासद व दो सभासद पति चेयरपर्सन का विरोध कर रहे हैं। विरोध करने की वजह के बारे में जानकारी तो उन्होंने 20 हजार रुपये प्रतिमाह की रंगदारी मांगी। रंगदारी देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। नगर पालिका के एक व्हाट्स-एप ग्रुप पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की। इससे...