देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। सभासद महासंघ ने गुरुवार को अध्यक्ष रत्नेश मिश्रा के नेतृत्व में निकाय एक्ट व पंचायत राज एक्ट लागू किए बिना पंचायत एवं निकाय चुनाव कराने को अन्यायपूर्ण करवाई बताया है। इसे लेकर महासंघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। पत्रक में कहा है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पंचायत और निकायों को सामान्य प्रशासन और जमानती अपराधों को त्वरित निस्तारण हेतु नई पंचायत की स्थापना की जाए। सभासदों को भी विधायक व सांसदों की भांति वर्तमान मानदेय व पूर्व को पेंशन लागू किया जाए। बैतालपुर के सभासदों एवं सभासद प्रतिनिधियों के ऊपर गंभीर धाराओं में जो मुकदमा दर्ज कराया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाए वापस न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा सभासदों को विकास के लिए निधि की व्...