जौनपुर, नवम्बर 27 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने गुरुवार को नगर पंचायत के ईओ शशिकांत तिवारी की तहरीर पर नगर पंचायत के एक सभासद प्रतिनिधि और एक अन्य सभासद के चाचा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इनपर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने और नगर पंचायत के ईओ और कर्मचारियों से अभद्रता करने, धमकी देने का आरोप भी है। तहरीर में ईओ ने कहा है कि एसडीएम सदर के निर्देश पर नगर पंचायत सरकारी भूमि का चिन्हांकन कर बोर्ड लगाने का कार्य कर रहा था। इस दौरान वार्ड दो की सभासद सरिता के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार और वार्ड तीन के सभासद मनीष कुमार के चाचा ज्ञानचंद्र ने नगर पंचायत के ईओ और कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करते हुए धमकी भी दी। इस संबंध में एसओ प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि ईओ की तहरीर पर दोनों लोगों के वि...