संतकबीरनगर, अक्टूबर 30 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के राम-जानकी मार्ग पर सोनडीहा गांव के समीप हुए विवाद में पुलिस ने पुलिस ने नगर पंचायत हैंसर बाजार के सोनाड़ी वार्ड के सभासद पुत्र सहित 5 नामजद समेत 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना में बाइक सवार दो लोगों को बीते 16 अक्टूबर को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी परमात्मा पुत्र देवमन ने वताया कि 16 अक्टूबर की शाम करीब 3.15 बजे वह अपने घर से गांव निवासी संदीप पुत्र रामा के साथ बाइक से धनघटा की तरफ जा रहा था। वह राम-जानकी मार्ग पर सोनडीहा गांव के समीप पहुंचा था तभी विपरीत दिशा से जेसीबी का चालक जेसीबी के साथ उसकी बाइक के सामने आ गया तो उसने जेसीबी किनारे करने के लिए कहा। उसी बात से नाराज होकर जेसीबी च...