बदायूं, अप्रैल 12 -- नगर पालिका परिषद के सभासद राहुल माहेश्वरी पर दो दिन पहले हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पालिका कर्मी और उसके बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। बुधवार की देर शाम नगर पालिका परिषद के सभासद राहुल माहेश्वरी स्कूटी से बदायूं बस स्टैंड की ओर से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बिजलीघर के पास नगर पालिका परिषद के आउटसोर्स कर्मचारी फूल सिंह उर्फ नन्हे समेत कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर तमाम लोग पहुंच गए। घायल सभासद ने अपने परिजनों और नगर पालिका परिषद के कुछ अन्य सभासदों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने घायल सभासद को सीएचसी पर भेज दिया। पुलिस ने सभासद की तहरीर पर फूल सिंह उर्फ नन्हे, उन...