रुद्रपुर, अगस्त 26 -- गदरपुर, संवाददाता। वार्ड नंबर 5 में चल रहे विवाद को लेकर अब वार्डवासी नगर पालिका पहुंचे और सभासद पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही पालिकाध्यक्ष से सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों वार्ड नंबर पांच में नहर के साथ बने पार्क पर सफाई को लेकर कवरेज के दौरान सभासद पर आक्रोशित होकर अभद्रता करने का आरोप लगा था। वहीं मंगलवार को वार्ड नंबर पांच के लोग भी सभासद पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए नगर पालिका पहुंचे। यहां उन्होंने अध्यक्ष मिंटू गुंबर स शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि सभासद ने उनके साथ गाली-गलौज की है। इसकी ऑडियो भी उनके पास मौजूद है। इस दौरान नगर पालिका में हंगामा बढ़ गया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने थाना गदरपुर...