बदायूं, अक्टूबर 29 -- सदर कोतवाली शहर के वार्ड नंबर 13 के मोहल्ला लालपुल में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक महिला ने वार्ड की मौजूदा सभासद के पति पर घर बुलाकर मारपीट और 50 हजार की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि विरोध करने पर उसे धमकाया गया और जान से मारने की चेतावनी दी गई। सभासद पति श्यामबाबू ने बताया, वह मौके पर नहीं थे। जब मौके पर नहीं थे तो गालीगलौज और मारपीट सवाल ही नहीं उठता। महिला गलत आरोप लगा रही है। पीड़िता नीता पत्नी राधेश्याम ने बताया कि किसी विवाद को लेकर सभासद पति श्याम बाबू साहू ने उसे घर बुलाया और वहां गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। विरोध करने पर जबरन रुपए की मांग की गई। घटना के बाद नीता ने पुलिस में तहरीर दी और अपना मेडिकल परीक्षण कराया है। उसका कहना है कि आरोपी का इलाके में दबदबा है, जिसके चलते वह डरी हुई ह...