हापुड़, नवम्बर 13 -- नगर के वार्ड संख्या दस में सड़कों और नालियों की बदहाल हालत को लेकर पालिका सभासद सुशील कुमार तोमर ने विधायक धर्मेश सिंह तोमर से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने विधायक को पत्र सौंपकर बताया कि जर्जर हुई गलियों का निर्माण कराने का अनुरोध किया है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। सभासद सुशील तोमर ने विधायक को पत्र देकर बताया कि मोहल्ला अर्जुननगर और डबरिया क्षेत्र की सड़कें वर्षों से टूटी पड़ी हैं। बारिश के दिनों में गलियों में कीचड़ और नालियों का पानी भर जाता है, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है। सभासद ने विधायक से कई गलियों में इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कराने की मांग की है। सभासद ने विधायक से अनुरोध किया है कि जनहित में जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि लोगों की परेशानी का समाधान हो ...